
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे, जल कार्य विभाग के अध्यक्ष संतोष सीमा साहू, आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जल विभाग और जोन 7 जल विभाग की टीम द्वारा मिलकर जोन 7 के तहत पण्डित ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 22 के क्षेत्र में ठाकुर देव मन्दिर के पास के बंद पेयजल पम्प को तत्काल सुधार कार्य करवाकर चालू करवाकर आमजनों की पेयजल समस्या का वार्ड 22 के क्षेत्र में त्वरित समाधान कर दिया है।
