
इंदौर। इंदौर में नगर निगम ने आज सुबह खतरनाक हो चुके जर्जर मकानों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए वार्ड 60, जोन 11 में बड़े स्तर पर रिमूवल अभियान चलाया। हाल ही में इसी इलाके में एक पुराना मकान ढहने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
दौलतगंज क्षेत्र में खतरनाक स्थिति में खड़े पांच जर्जर भवनों को चिह्नित किया गया था। निगम की टीम ने इनमें से तीन भवनों को भारी मशीनरी की मदद से ढहा दिया। जबकि दो मकानों पर अदालती प्रतिबंध के कारण कार्रवाई रोकी गई है। सुबह से ही निगम अमला मौके पर तैनात रहा और सुरक्षा घेरे के साथ रिमूवल की प्रक्रिया नियंत्रित तरीके से की गई। इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई संचालित हुई।
कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी गीतेश तिवारी, भवन निरीक्षक जीशान, रिमूवल सुपरवाइज़र बबलू कल्याणे सहित पूरी टीम मौजूद रही। अमले ने आसपास रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए भवनों को ध्वस्त करने का पूरा कार्य नियंत्रित तरीके से पूरा किया।
प्रशासन का कहना है कि समय पर जर्जर भवनों को हटाने का उद्देश्य किसी भी संभावित दुर्घटना को रोकना और क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। हाल ही में गिरे जर्जर मकान की घटना के बाद पूरे इलाके के जोखिम वाले भवनों की सूची तैयार कर कार्रवाई तेज कर दी गई है।

