
छत्तीसगढ़
Trending
नगरीय निकाय चुनाव : राजधानी रायपुर के निगम 70 वार्डों में दोपहर 12 बजे तक 18.40 प्रतिशत मतदान दर्ज
रायपुर । छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ चुनाव आयाेग द्वारा जारी आंकड़ाें के मुताबिक राजधानी के निगम के 70 वार्डों में दोपहर 12 बजे तक मतदान 18.40 प्रतिशत दर्ज किया गया है। भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोरा भाठा स्कूल, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने बूथ क्रमांक 94 खमारडीह, ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू अश्वनी नगर सामुदायिक भवन, पश्चिम विधायक राजेश मूणत मायाराम सुरजन स्कूल, दक्षिण विधायक सुनील सोनी महाराणा प्रताप स्कूल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल विवेकानंद स्कूल विवेकानन्द नगर बूथ में मतदान किया। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने ब्राह्मण पारा वार्ड के आनंद समाज वाचनालय बूथ में अपने बेटे और पति प्रमोद दुबे के साथ मतदान किया।

आप पार्टी की प्रत्याशी डॉ शुभांगी तिवारी ने भी सपरिवार कोटा मतदान केंद्र में वोट डाला। कोई और वोट डाल गया युवती राजधानी में फर्जी वोटिंग का मामला भी सामने आया है। पुरानी बस्ती वार्ड 42 के खोखोपारा स्कूल को बूथ 2 में वोट डालने पहुंची युवती का वोट कोई और डाल गया। युवती ने अपनी मतदाता पर्ची, पहचान पत्र और साफ उंगली दिखाया और मतदान कर्मियों पर नाराजगी जताती रही। इस कर्मियों ने उसे बिठा कर रखा गया।
दाेपहर 12 बजे तक हुई मतदान की स्थिति
नगर पालिका परिषद आरंग में पुरुष 26.22, महिला 29.09 कुल 27.68 प्रतिशत मतदान, गाेबरा-वापारा में महिला 33.19, महिला 34.95 कुल मतदान प्रतिशत 34.1 प्रतिशत, तिल्दा में पुरुष 31 महिला 32.1 कुल 31.77 प्रतिशत मततदान, मंदिर हसाैद पुरुष 36.81 महिला, 38.16 कुल 37.47 प्रतिशत मततदान, अभनपुर पुरुष 39.65, महिला 36.9 , कुल मततदान प्रतिशत 38.22 प्रतिशत मतदान हुई है।
