मध्यप्रदेश
Trending

राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह आज  

इंदौर । मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से आज राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण समारोह एवं संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर के लता मंगेशकर सभागृह में आयोजित इस समारोह में गीत-संगीत क्षेत्र की दो विभूतियों को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण से विभूषित करेंगे। इस समारोह में वर्ष 2022 के लिए संगीत-निर्देशन के क्षेत्र में उत्तम सिंह और वर्ष 2023 के लिए पार्श्व गायन के क्षेत्र में केएस चित्रा को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण प्रदान किया जाएगा।

जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने बताया कि मुख्य समारोह शाम सात बजे लता मंगेशकर सभागार में आयोजित होगा। अलंकरण के पश्चात केएस चित्रा अपने कलाकारों के दल के साथ गीत-संगीत की सुमधुर और सुरमयी प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी करेंगे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर होंगी। समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, सांसद कविता पाटीदार तथा महापौर पुष्यमित्र भार्गव व स्थानीय विधायकगण उपस्थित रहेंगे। यह सुखद संयोग है कि यह समारोह इंदौर में जन्मी स्वर कोकिला तथा भारत रत्न स्व. लता मंगेशकर की जन्म तिथि 28 सितंबर पर उन्हीं के नाम पर बने सभागार में आयोजित हो रहा है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
अगर आप भी देर रात करते हैं Dinner तो जान ले इन बातो को नया AC खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान चैत्र नवरात्रि 2025: माँ कात्यायनी की पूजा और विशेष भोग से होगा आपके जीवन के लिए लाभ Honda की Bikes और Scooters पर बंपर ऑफर – जानें पूरी डिटेल