झारखंड. झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ख़त्म होने के बाद चंपई सोरेन झारखंड की कुर्सी संभालेंगे. चंपई सोरेन ने शुक्रवार 12 बजकर 23 मिनट पर झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. उनके साथ दो मंत्रियों ने कांग्रेस के आलमगीर आलम और RJD के सत्यानंद भोक्ता ने भी शपथ ली है. आलमगीर आलम और बसंत सोरेन डिप्टी सीएम होंगे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में सीएम और तीन मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
JMM उपाध्यक्ष चंपई सोरेन ने रांची के राजभवन में झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. चंपई सोरेन झारखंड के 12वें सीएम हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए दस दिनों का समय दिया है. चंपई सोरेन झारखंड के 12वें सीएम हैं. चंपई सोरेन हेमंत सोरेन की सरकार में परिवहन मंत्री थे। 68 वर्षीय चंपई कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। वह हेमंत सोरेन के सबसे विश्वस्त माने जाते रहे हैं.