Rajdhani News: खम्हारडीह में नया पानी टंकी बनाने, नरेय्या तालाब गार्डन का कार्यों पूर्ण करने निर्देश
Rajdhani NEWS: खम्हारडीह में नया पानी टंकी बनाने, नरेय्या तालाब गार्डन का कार्यों पूर्ण करने निर्देश
रायपुर.राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन नियमित रूप से स्वच्छता अभियान शहर की स्वच्छता रैकिंग और अधिक बेहतर बनाने निरन्तर प्रगति पर है. नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा द्वारा स्वच्छता अभियान का प्रतिदिन अवलोकन कर स्थल समीक्षा कर सफाई प्रबंधन सुधारने आवश्यक निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से सफाई पर चर्चा कर जानकारी लेकर दिये जा रहे हैँ. इस क्रम में आज नगर निगम आयुक्त ने निगम जोन 9 के तहत कचना एवं खम्हारडीह क्षेत्र का निरीक्षण निगम जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियन्ता के. के. शर्मा की उपस्थिति में किया. आयुक्त ने कचना में सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया. आयुक्त ने कचना में अरविंदो स्कूल के बच्चों एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं से आत्मीयता से चर्चा की. बच्चों ने प्रसन्नता के साथ निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी एम. डी. अबिनाश मिश्रा का अरविंदो स्कूल के प्रांगण में आत्मीय स्वागत किया. आयुक्त ने खम्हारडीह में नारी निकेतन, बाल आश्रम, रामायण कॉलोनी क्षेत्र का अवलोकन किया एवं वहाँ जलसंकट होने की जानकारी पर रहवासियों से चर्चा की. आयुक्त ने खम्हारडीह क्षेत्र में जलसंकट के स्थायी निदान हेतु नवीन पानी टंकी बनाने का प्रोजेक्ट शीघ्र प्राथमिकता से तैयार करवाकर प्रेषित करने के निर्देश जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय को दिये हैँ. निगम आयुक्त एवं एम. डी. स्मार्ट सिटी अबिनाश मिश्रा ने निगम जोन 6 के तहत नरेय्या तालाब, तालाब के पास गार्डन, आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया. नगर निगम जोन 6 जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के उप महाप्रबंधक ( ई एंड टी) श्री पंकज कुमार पंचाइती की उपस्थिति में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से नरेय्या तालाब के गार्डन को संवारकर सुन्दर स्वरूप देने के प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण कर जारी शेष बचे विकास कार्यों को गुणवत्तायुक्त तरीके से शीघ्र पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश उप महाप्रबंधक ( ई एन्ड टी ) पंकज कुमार पंचाइती को दिये. आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चुस्त – दुरुस्त बनाये रखने जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल को निर्देशित किया गया.