राज्य
National news : कांग्रेस को लगातार झटका, वरिष्ठ नेता छोड़ रहे कांग्रेस दामन
National news : कांग्रेस को लगातार झटका, वरिष्ठ नेता छोड़ रहे कांग्रेस दामन
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में पतझड़ का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रोजाना देश के अलग-अलग राज्यों से कद्दावर और वरिष्ठ नेताओं के पार्टी छोड़ने की खबरें सामने आ रही है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया और राजेंद्र यादव सहित कई पूर्व विधायकों ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा की सदस्ता ले ली है। बताया जा रहा है कि कुल 25 नेताओं ने पार्टी छोड़ी है।
मिली जानकारी के अनुसार लालचंद कटारिया और राजेंद्र यादव सहित कई पूर्व विधायक प्रदेश कांग्रेस से लंबे समय नाराज चल रहे थे। इन नेताओं की नाराजगी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही थी और आखिरकार उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया। इन सभी नेताओं ने सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।