
बीजापुर । बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-63 पर करेंमरका और भैरमगढ़ के बीच एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। यह घटना बीती रात की है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने आगजनी के वारदात की पुष्टि है।

पुलिस के अनुसार बौखलाए नक्सलियों ने केंद्रीय कमेटी के सदस्य एक कराेड़ के इनामी गाैतम उर्फ सुधाकर के मारे जाने के कुछ ही घंटे बाद दहशत फैलाने के लिए एक वाहन को जलाने की वारदात को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे 4-5 की संख्या में पंहुचे नक्सलियों ने कर्रेंमरका-भैरमगढ़ के मध्य निजी ट्रांसपोर्ट वाहन कंपनी के एक ट्रक को रोककर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल मौके पर पहुंचकर यातायात को बहाल किया गया। फिलहाल पूरे इलाके में सर्चिग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। आगजनी की वारदत के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।