RADA
टेक्नोलॉजी

भारत मोबिलिटी 2025 के दौरान लॉन्‍च हो सकती है नई Camry

नई दिल्‍ली। Toyota की ओर से भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से जल्‍द ही नई गाड़ी को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इसे किस सेगमेंट में लाने की तैयारी की जा रही है। कब तक कंपनी की ओर से इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रह हैं।
लॉन्‍च होगी नई गाड़ी
टोयोटा जल्‍द ही भारतीय बाजार में नई गाड़ी को लाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की योजना लग्‍जरी सेडान कार सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Toyota Camry की नई जेनरेशन को भारत में लॉन्‍च करने की है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे जल्‍द ही भारत लाया जाएगा।
कब होगी लॉन्‍च
जानकारी के मुताबिक कंपनी की योजना इसे नए साल में भारत लाने की है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि Bharat Mobility 2025 के दौरान इस गाड़ी को पेश किया जा सकता है। लेकिन इसकी डिलीवरी को कुछ समय बाद शुरू किया जा सकता है।
कितना दमदार होगा इंजन
कंपनी की ओर से इसे हाइब्रिड तकनीक के साथ लाया जा सकता है। इसमें लगे इंजन और हाइब्रिड सिस्‍टम के जरिए 227 हॉर्स पावर तक जेनरेट हो सकती है। ज्‍यादा ताकतवर होने के साथ यह बेहतरीन माइलेज भी देगी। जानकारी के मुताबिक इसे एक लीटर पेट्रोल में 19 से 25 किलोमीटर के बीच चलाया जा सकेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कैसे होंगे फीचर्स
नई जेनरेशन टोयोटा कैमरी में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को भी ऑफर किया जा सकता है। इसमें रिक्‍लाइन सीट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, 427 लीटर की क्षमता का बूट स्‍पेस, ज्‍यादा बेहतर एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, ब्‍लैक और ब्राउन रंग का इंटीरियर, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, ऑटो एसी के साथ ही ADAS, फैक्‍ट्री फिटेड डैशकैम सहित कई फीचर्स को ऑफर किया जाएगा।
कितनी होगी कीमत
अभी कंपनी की ओर से इस गाड़ी की नई जेनरेशन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करने को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि जनवरी में जब इसे लॉन्‍च किया जाएगा तो इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 48 से 50 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका