RADA
टेक्नोलॉजी
Trending

Honda City का नया एडिशन लॉन्च,  जानें कीमत

देश की दिग्गज कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Honda Cars ने इंडियन मार्केट में अपनी पॉपुलर और दमदार मिड-साइज सेडान कार का नया वेरिएंट पेश कर दिया है. कंपनी ने Honda City Sport को इंडिया में लॉन्च कर दिया है. युवाओं को कार के प्रति आकर्षित करने के लिए ये कदम उठाया गया है. कार में स्पोर्टी एक्सटीरियर दिया गया है, ये ब्लैक एसेंट्स के साथ आता है. इसके अलावा कार में प्लोर ब्लैक इंटीरियर दिया गया है. साथ में रेड हाइलाइट्स के साथ कॉनट्रास्ट किया है. इसके अलावा कार में एम्बियंट लाइटिंग का सपोर्ट दिया गया है ताकि एक्सक्लूसिव ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिल सके.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिटी लाइनअप में City Sport एक न्यू ग्रेड कार के तौर पर उपलब्ध रहेगी. इस कार को CVT (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) के साथ पेश किया गया है. इसमें 3 कलर ऑप्शन्स मिलते हैं. इसमें Radiant Red Metallic, Platinum White Pearl और Meteoroid Gray Metallic शामिल है.

Honda City Sport का एक्सटीरियर

कार में जबरदस्त स्ट्राइकिंग एक्सटीरियर दिया गया है. कार में स्पोर्टी ब्लैक ग्रिल दिया गया है, साथ में स्पोर्टी ब्लैक ट्रंक लिप स्पॉयलर का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा कार में ग्लॉसी ब्लैक शार्क फिन एंटीना और एक्सक्लूसिव स्पोर्ट एम्बेलम जैसी फीचर भी दिया है.

इसके अलावा कार के सिल्हुट को मल्टी स्पॉक स्पोर्टी ग्रे एलॉय व्हील्स के साथ एनहान्स किया गया है. इसके अलावा कार के ORVMs को भी ब्लैक कलर में दिया है, जिसके बाद ये कार और भी ज्यादा शानदार लग रही है.

इंटीरियर में मिलेंगे ये फीचर्स
कार में ब्लैक इंटीरियर दिया गया है. प्रीमियम लैदर ब्लैक सीट्स और पुश सॉफ्ट डोर इन्सर्ट्स का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा सीट पर रेड स्टिच पैटर्न दिया है. डोर इन्सर्ट्स और स्टीयरिंग व्हील का भी सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा कार के इंटीरियर में स्पोर्टी डार्क रेड डैश गार्निश और ग्लॉसी ब्लैक AC वेंट्स का सपोर्ट दिया गया है.

2025 Honda City की परफॉर्मेंस
इस कार में 1.5 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये E20 compliant के साथ आता है. साथ में CVT और पैडल शिफ्टर का सपोर्ट मिलता है. कार में दिया गया इंजन 121 पीएस की मैक्सिमम पावर और 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क डिलिवर करता है. ये कार 18.4 km/l का माइलेज का दावा करती है. कीमत की बात करें तो इस कार का एक्सशोरूम प्राइस 14,88,900 रुपए है.

 

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका