Join us?

व्यापार
Trending

निर्मला सीतारमण ने जर्मनी के वित्‍त मंत्री से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा   

वाशिंगटन/नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने वाशिंगटन, डीसी में अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्‍व बैंक की 2024 की सालाना बैठक के मौके पर जर्मनी के वित्त मंत्री क्रिश्चियन लिंडनर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की।

ये खबर भी पढ़ें : उसना चावल से एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाई गई, केंद्र की ओर से नोटिफिकेशन जारी

ये खबर भी पढ़ें : सुषमाके स्नेहिल सृजन – आसमां उड़ान भरो – Pratidin Rajdhani

वित्‍त मंत्रालय ने शनिवार को ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि क्रिश्चियन लिंडनर ने मुलाकात के दौरान सीतारमण को मोदी सरकार में दोबारा वित्‍त मंत्री बनने पर बधाई दी। दोनों नेताओं ने वित्तीय प्रबंधन, फिनटेक, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और प्रबंधन के संबंध में वैश्विक निवेशकों के लिए भारत में निवेश करने के प्रवेश द्वार के रूप में आईएफएससी और गिफ्ट सिटी में अवसरों पर चर्चा की।

ये खबर भी पढ़ें : टेलिकॉम कंपनी जियो ने ग्राहकों केलिए एक जबरदस्त प्लान – Pratidin Rajdhani

ये खबर भी पढ़ें : कई ऐसे तरीके हैं जिनके जरिये आप वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं

निर्मला सीतारमण ने इस मुलाकात के दौरान जर्मनी के वित्त मंत्री क्रिश्चियन लिंडनर को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) द्वारा भारत के अनुकूल मूल्यांकन के लिए भी बधाई दी। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने भारत-जर्मनी सहयोग को बढ़ाने और गहरा करने के लिए भारत में चल रहे 7वें अंतर-सरकारी परामर्श पर चर्चा की।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking : कांग्रेस ने आकाश शर्मा को दक्षिण से उम्मीदवार बनाया

वित्‍त मंत्री ने चर्चा के दौरान क्रिश्चियन लिंडनर से कहा कि बड़ी संख्या में भारतीय छात्र उच्च शिक्षा के लिए जर्मन विश्वविद्यालयों में अध्ययन करते हैं। इसको देखते हुए जर्मन विश्वविद्यालय गिफ्ट सिटी में अंतरराष्ट्रीय शाखा परिसर स्थापित करने पर विचार कर सकते हैं, जिस तरह अन्‍य अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय इसमें अपना केंद्र स्थापित कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : दिल दहला देने वाली परंपरा: शव की राख से बना सूप पीते हैं इस जगह के लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button