
व्यापार
शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में हरियाली
शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में हरियाली

शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पांच दिनों की गिरावट के बाद हरे निशान पर कारोबार होता दिखा। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों तक उछला। निफ्टी भी इस दौरान एक बार फिर 22600 का स्तर पार कर गया। सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर सेंसेक्स 212.12 (0.28%) अंकों की बढ़त के साथ 74,097.72 के स्तर पर जबकि एनएसई निफ्टी 51.80 (0.23%) के लेवल पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारेाबार में अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर 3% तक उछले जबकि जोमैटो के शेयर 5% तक फिसल गए।