
जल्द आने वाला है नथिंग का नया स्मार्टफोन,जानिए कितनी रहेगी कीमत?
नई दिल्ली। Nothing Phone 3 को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। कंपनी अपकमिंग फोन को कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लेकर आ रही है। सीईओ कार्ल पेई के अनुसार, नथिंग फोन 3 इस साल की पहली तिमाही में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले इसके बारे में कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है, साथ ही एक्सपेक्टेड प्राइस भी पता चल गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ये खबर भी पढ़ें : धन प्राप्ति के लिए कौन-से तेल का दीपक जलाना चाहिए? – Pratidin Rajdhani
Nothing Phone 3 रिलीज टाइमलाइन (एक्सपेक्टेड)
नथिंग फोन 3 रिलीज की डेट के बारे में कोई आधिकारिक डिटेल नहीं है, हालांकि कार्ल पेई ने पुष्टि की है कि यह 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च होगा। फोन फरवरी के लास्ट में या मार्च के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : Auto Expo 2025 में पेश हुई JSW MG की नई एसयूवी
नथिंग फोन 3 के स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)
रिपोर्ट के अनुसार, नथिंग फोन 3 बाजार के किफायती सेगमेंट में अपनी जगह बनाएगा। इसमें स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 3 या मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ प्रोसेसर परफॉर्मेंस के लिए मिल सकता है। इसमें 6.5-इंच स्क्रीन और एक अनोखा डिजाइन मिल सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान
दूसरी ओर, प्रो वेरिएंट में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.67-इंच LTPO एमोलेड स्क्रीन आने की उम्मीद है। यह स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। यह 12GB तक रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : WhatsApp वीडियो कॉल पर लो लाइट मोड का इस्तेमाल ऐसे करें
AI फीचर्स और एक्शन बटन
कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि वह डिवाइस में कई AI फीचर्स शामिल करेगी। इसके अलावा, नथिंग फोन 3 में एक्शन बटन जैसी कस्टमाइजेबल की भी सुविधा होने की बात कही गई है। यह एपल की आईफोन 16 सीरीज में भी दी गई है। इसके जरिये कई काम किए जा सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : WhatsApp Features: वॉट्सएप के इन नए फीचर्स के बारे में नहीं सुना , जरूर चेक करें
नथिंग फोन 3 की कीमत?
नथिंग फोन 3 की कीमत लगभग 45,000 रुपये होने की उम्मीद है, जबकि प्रो वेरिएंट की कीमत 55,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है। हालांकि, ये कीमतें लीक हुई रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। ऐसे में इन पर यकीन करने से बचना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें : आलिया भट्ट ने थाईलैंड वेकेशन से शेयर की फोटो, बिकिनी में ढाया कहर
Nothing Phone (2) के स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.7-इंच का OLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन की डिस्प्ले HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। यह क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें ट्रांसपेरेंट बैक पैनल है।
ये खबर भी पढ़ें : Philips TAT1169 रिव्यू: कैसे हैं फिलिप्स के ये ईयरबड्स

