Join us?

मनोरंजन

मई-जून में भी बॉक्स ऑफिस में कार्तिक-जान्हवी और प्रभास ही लगाएंगे अब नैया पार

मई-जून में भी बॉक्स ऑफिस में कार्तिक-जान्हवी और प्रभास ही लगाएंगे अब नैया पार

बॉलीवुड का एक बार फिर से बुरा दौर शुरू हो गया है। 2023 में जहां बैक-टू-बैट धमाकेदार फिल्में रिलीज हुईं। वहीं इस साल एक भी ऐसी फिल्म नहीं आई, जिससे बॉक्स ऑफिस मालामाल हुआ हो। अब गर्मियों की छुट्टियों वाले महीने यानी मई और जून में भी कुछ ही मूवीज रिलीज होंगी, जिससे कमाई होने के आसार बहुत कम हैं।

ये खबर भी पढ़ें : डॉ अलंग ने लिया उद्यानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति का चार्ज, हटाये गये कुरील

बॉक्स ऑफिस पर साल के सबसे कमाऊ दौर में से एक माना जाने वाला समर सीजन शुरू हो चुका है। लेकिन इस दौरान बड़ी फिल्मों के रिलीज नहीं होने के चलते सिनेमावाले पुरानी फिल्मों को ही दोबारा रिलीज करके दर्शकों को लुभाने की कोशिश में जुटे हैं। साउथ मार्केट में इस शुक्रवार जहां सुपरहिट फिल्म आरआरआर को दोबारा रिलीज किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : मोबाइल से डिलीट हुए कॉन्टैक्ट नंबर ऐसे मिलेंगे वापस

वहीं उत्तरी भारत के कुछ सिनेमाघरों पर सलमान खान की फिल्म ‘गर्व’ को दोबारा रिलीज किया जा रहा है। वहीं कुछ सिनेमावाले सस्ते दामों पर हॉलिवुड की हालिया हिट फिल्मों को दिखा रहे हैं। जानकारों की अगर मानें, तो पिछले महीने अप्रैल में फिल्मों के अच्छा नहीं कर पाने और मई और जून के महीनों में भी चुनिंदा बड़ी फिल्में रिलीज होने के चलते फिल्मवालों में निराशा का माहौल है।

 ये खबर भी पढ़ें : This upcoming SUV of Citroen seen on the roads before launch

साल 2024 की पहली तिमाही बीते साल 2023 की पहली तिमाही के मुकाबले कमजोर रही थी। बीते साल जहां पहली तिमाही में बॉक्स ऑफिस पर जहां करीब 1000 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। वहीं इस साल पहली तिमाही में यह आंकड़ा 800 करोड़ रुपए के आसपास रहा।

ये खबर भी पढ़ें : Side Effects Of Pista: पिस्ता खाने से होते हैं ये नुकसान

साल की कमजोर शुरुआत के बाद हर किसी को दूसरी तिमाही से काफी उम्मीदे थीं। लेकिन दूसरी तिमाही के पहले महीने अप्रैल की कमाई उम्मीद से बेहद कम रही है। अप्रैल के महीने में ईद जैसी कमाऊ रिलीज डेट के बावजूद इस महीने बॉक्स ऑफिस कुल कमाई करीब 110 करोड़ रुपए के आस-पास रही। जबकि इस महीने में बड़े बजट में बनी दो फिल्में अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और अजय देवगन की ‘मैदान’ रिलीज हुई थीं।

ये खबर भी पढ़ें : ‘योद्धा’ ओटीटी पर हुई स्ट्रीम

लेकिन अफसोस कि ये दोनों फिल्में मिलकर करीब 100 करोड़ रुपए की कमाई ही कर पाई। वहीं इनके अलावा अप्रैल के महीने में रिलीज हुई करीब दो दर्जन छोटी बड़ी फिल्में मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर करीब 10 करोड़ रुपए का कलैक्शन कर पाई हैं।

ये खबर भी पढ़ें : बैटरी चोर गिरफ्तार, 4 बैटरी और तिरपाल जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय