गर्मियों का आगाज हो गया है। अगर आप कोई नया एसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम कुछ ऐसे ऑप्शन आपको बताने जा रहे हैं जो सबसे अलग हैं। क्योंकि इसे आपको कहीं पर टांगने की जरूरत नहीं होती है। आप इसे कूलर की तरह कमरे के किसी भी कोने में रख सकते हैं। इन एसी की कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है। यही वजह है कि आपके लिए इन्हें खरीदना भी काफी आसान होगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। क्रोमा की साइट से खरीदने पर आपको 43,990 रुपए खर्च करने होंगे। जबकि इस एसी कीमत 50 हजार रुपए है। कॉपर कंडेंसर की वजह से आपको कूलिंग काफी अच्छी मिलेगी और ये आसानी से रिपेयर भी किया जा सकता है। डिजाइन के लिहाज से भी ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होता है।
दमदार कूलिंग वाला एसी सर्च कर रहे हैं तो आज ही इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर लें। क्योंकि ब्लू स्टार के एसी हर लिहाज से अच्छे साबित होते हैं। बिजली बचाने के लिए भी ये अच्छा ऑप्शन साबित होते हैं। इसे खरीदने के लिए आपको 33,990 रुपए खर्च करने होंगे। जबकि इसकी MRP 39,000 रुपए है। पोर्टेबल होने की वजह से ये ज्यादा जगह भी नहीं घेरता है। यही वजह है कि ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होता है।

