
छत्तीसगढ़
पंडरी एलआईसी ऑफिस से लोधी पार तक कब्जा मुक्त, ठेले हटाये
पंडरी एलआईसी ऑफिस से लोधी पार तक कब्जा मुक्त, ठेले हटाये
रायपुर – आज जनषिकायत मिलने पर नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा के आदेषानुसार एवं जोन 3 जोन कमिष्नर प्रिती सिंह के निर्देषानुसार जोन नगर निवेष विभाग के सहायक अभियंता सुषील अहीर के नेतृत्व में उपअभियंता रंजीत बारवा की उपस्थिति में राजधानी शहर के पंडरी मुख्य मार्ग में एलआईसी आॅफिस से लोधीपारा चैक तक मार्ग के दोनो ओर अभियान चलाकर मार्ग को जनहित में जनसुविधा हेतु कब्जामुक्त करने की कार्यवाही करते हुए 30 अवैध ठेलो को कडाई के साथ हटाने की कार्यवाही की गई। आगे भी अभियान माॅनिटरिंग करके चलाने एवं मार्ग को जनहित में जनसुविधा हेतु सुगम व सुव्यवस्थित बनाये रखने चलाये जाने के निर्देष जोन 3 नगर निवेष विभाग को दिये गये है।
