व्यापार

लिस्टिंग के बाद से लगातार चढ़ रहे हैं ओला इलेक्ट्रिक के शेयर प्राइस

लिस्टिंग के बाद से लगातार चढ़ रहे हैं ओला इलेक्ट्रिक के शेयर प्राइस

नई दिल्ली। लिस्टिंग के बाद से Ola Electric के शेयर में शानदार तेजी आई है। इस हफ्ते के 3 सत्र से बाजार ने अपर सर्किट लिमिट को टच किया था। आज भी शुरुआती कारोबार में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर 16 फीसदी चढ़ गए।बीएसई पर कंपनी के शेयर 15.77 फीसदी चढ़कर 128.09 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। एनएसई पर ओला इलेक्ट्रिक शेयर 15.59 फीसदी की तेजी के साथ 128.20 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं। शेयरों में आई तेजी के बाद बीएसई वेबसाइट के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक का एम-कैप 58,558.18 करोड़ रुपये हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें : अब बदलने जा UPI पासवर्ड, आ रहा नया पेमेंट सिस्टम

शेयरों में तेजी की वजह

ओला ग्रुप ने घोषणा की है कि वह इलेक्ट्रिक मोटरलाइकिल सेगमेंट में 3 मॉडल लॉन्च करेंगे। इसके अलावा 2 मॉडल पाइपलाइन में है, यानी जल्द ही कंपनी 2 और मॉडल लॉन्च कर सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए प्रत्येक नागरिक प्रयास करें : राज्यपाल डेका

नए मॉडल के साथ कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 1,644 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले कारोबारी साल के समान तिमाही में 1,243 करोड़ रुपये था। रेवन्यू में आई शानदार तेजी और नए मॉडल लॉन्च की घोषणा के बाद निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई। कंपनी के चेयरमैन और सीईओ भवेश अग्रवाल ने तिमाही नतीजों पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि ग्रोथ और मुनाफे को देखें तो पहली तिमाही काफी शानदार रही है।

ये खबर भी पढ़ें : साय कैबिनेट का फैसला : टाइगर रिजर्व का क्षेत्रफल बढ़ाने सहित यह हुआ फैसला

गुरुवार को ओला के वार्षिक लॉन्च इवेंट संकल्प 2024 में ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में भारत के टू-व्हीलर मार्केट में दो-तिहाई मोटरसाइकिलें शामिल हैं। ऐसे में कंपनी के लिए इस सेगमेंट में प्रवेश करना जरूरी था। ओला-इलेक्ट्रिक ने ईवी-स्कूटर सेगमेंट में सफलता हासिल करने के बाद मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रख रही है। इसके अलावा ओला ने कहा कि वह अपने क्रुट्रिम वेंचर के तहत 2026 तक एआई, सामान्य कंप्यूटिंग और Edge के लिए पहला स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित चिप्स बाजार में लाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : पहली बार कमला हैरिस-वॉल्ज की चुनावी रैली, बोले- ट्रंप के खिलाफ लड़ना ही मकसद नहीं

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गर्मियों में छिपकलियों और कीड़ो से छुटकारा पाने के आसान तरीके – घर रहेगा साफ और सुरक्षित! निसान मैग्नाइट पर बंपर ऑफर – ₹90,000 तक की जबरदस्त बचत “PNB की 506 दिन की FD स्कीम – 4 लाख जमा करें, शानदार रिटर्न पाएं Ram Navami 2025: अयोध्या में भव्य आयोजन की तैयारी