
छत्तीसगढ़
Trending
निगम नगर निवेश विभाग की नोटिस पर शहर के 117 संस्थाओं ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट बनवाये
रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष मनोज वर्मा, आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम नगर निवेश विभाग द्वारा नोटिस देने के पश्चात 117 संस्थाओं ने अपने संस्थान में रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट लगवाया है. नगर निवेश विभाग के अभियंताओं द्वारा विभिन्न परिसरों में जाकर रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट का निरीक्षण किया जा रहा है. आज निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग द्वारा कबीर नगर में इम्पीरियल हाइट्स परिसर, इम्पेक्ट फूड इंडस्ट्रियल एरिया, रोमन स्क्वायर विला आवासीय परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया और स्थल पर इस सम्बन्ध में सम्बंधित बिल्डर्स को आवश्यक निर्देश दिया.
