Basant Panchami 2026 Wishes in Sanskrit: बसंत पंचमी हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह दिन मां सरस्वती की अराधना का दिन होता है। इस साल बसंत पंतमी का त्योहार 23 जनवरी को मनाया जा रहा है। बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक यह खास दिन ज्ञान, शिक्षा, कला और संगीत के क्षेत्र में समृद्धि और सफलता की प्राप्ति के रूप में भी महत्वपूर्ण माना जाता है। बसंत पंचमी के खास मौके पर लोग अपनों को शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में अगर आप भई अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां से संस्कृत विशेजभेज सकते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Basant Panchami 2026 Wishes Messages Quotes in Hindi
4. सा शारदा प्रसन्ना राजति मम मानसे नित्यम् ।
या शारदाब्जवदना जननी कीर्त्या हि सर्वलोकानाम् ॥
वसंत पंचमीणां शुभेच्छा:।
5. या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥
भवान् वसन्त पन्चमीयाः शुभकामना।