RADA
अपराध

सनसिटी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला एक आराेपित गिरफ्तार, दाे फरार

जगदलपुर। जिले के थाना काेतवाली क्षेत्र अंर्तगत सनसिटी हाउसिंग बोर्ड कालाेनी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक चोरी के आराेपित इदा उर्फ इदा बघेल उर्फ इदा भानसिंग निवासी मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। आराेपित ने चोरी के आभूषण एक जोडी चांदी का मोटा पायल,पांच जोडी चांदी का पतला पायल, 7 नग चांदी का बिछिया, एक नग चांदी का लाॅकेट को छुपाना स्वीकार किया। जिसे आराेपित से बरामद, कर जब्त किया गया है। आराेपित के खिलाफ चाेरी की वारदात करने का अपराध सबूत पाये जाने से कार्यवाही उपरांत आज मंगलवार काे न्यायालय के समक्ष पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया । इस मामले के अन्य दो फरार आरोपिताें का पता तलाश जारी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया राधा ठाकुर निवासी सनसिटी हाउसिंग बोर्ड कालोनी जगदलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, 17 अगस्त 2024 को अपने परिवार के साथ करंदोला भानुपरी गई थी, रात्रि करीबन 8 बजे इनके पडोसी ने बताई कि घर का दरवाजा कुंडी में लगा ताला टूट गया है। तब तुरंत घर आकर अंदर देखने पर कमरे में रखा आलमारी का लाॅकर टूटा हुआ एवं सामान बिखरा हुआ था। लाॅकर में रखे सोने एवं चांदी के जेवरात-सोने का झुमका एक जोडी, एक जोडी झुमका का चैन, एक नग मंगलसूत्र, एक नग अंगूठी, 8 नग सोने का गेहूंदाना, दो नग लाॅकेट एवं चांदी के एक जोडी चांदी का मोटा पायल, 6 जोडी चांदी का पतला पायल एक नग कढा, एक नग चैन, 5 जोडी चांदी का बिछिया, एक नग चांदी का अंगूठी, व एक नग टाईटन का घडी, एक नग सिक्कों से भरा गुल्लक एवं नगदी तीन हजार रुपये जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर, ले गया है। प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान के दौरान टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पतासाजी के दौरान आरोपित इदा उर्फ इदा बघेल उर्फ इदा भानसिंग निवासी मध्यप्रदेश का पता तलाश किया गया, जिसे टीम द्वारा आंध्रप्रदेश विजयनगरम से गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। जिन्होंने बताया कि, 16 अगस्त 2024 को अपने साथियों के साथ मिलकर सनसिटी हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सूने घर का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर आलमारी का लाॅकर तोड़कर रखे सोने एवं चांदी के जेवरातों को चोरी कर तीनों अलग-अलग जगहो में भाग जाना बताया।

 

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका