छत्तीसगढ़
Trending

सिख युवक-युवतियों का एक दिवसीय परिचय सम्मेलन संपन्न 

रायपुर। एक दिवसीय सिख युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन, रामगढ़िया सेवक सभा के द्वारा पहली बार 8 नवंबर 2024 को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया भवन, टाटीबंध रायपुर स्थित में संपन्न हुआ।

अध्यक्ष जसविंदर सिंह राणा जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में उड़ीसा, महाराष्ट, म.प्र, छ.ग. और आंध्रप्रदेश से आए 105 विवाह योग्य बच्चें बच्चियां का आपस में मेल- मिलाप कराया और आगे बात चित के अवसर प्रदान करते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की। आए हुए अतिथियों के रहने खाने की व्यवस्था भवन में ही रखी गई।


इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष जसविंदर सिंह राणा, मंजीत सिंह पनेसर, सुरेंद्र सिंह हंसपाल, गुरबचन सिंह, हरपाल सिंह, अटल सिंह, मलकीत सिंह रीहल, चरणजीत सिंह, रंजीत सिंह पनेसर, निर्मल सिंह सग्गू , सरबजीत सिंह, ओंकार सिंह, हरदीप सिंह, मलकीत सिंह बाड़े, सुरेंद्र सिंह बाड़े, और सरबजीत सिंह, सुखबीर सिंह, खलविन्दर सिंह, महिला विंग से BODs हरशरण कौर, बलविंदर कौर, कुलदीप विरदी और संजीत कौर, साथ अध्यक्ष प्रदीप कौर, अंशु राणा,नीतू भुई, कवलजीत कौर, सिमरन कौर, जसविंदर कौर, मंजू भामरा, जीत कौर, स्वीटी सग्गू और रूबल रिहल उपस्थित थे। अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा जी का विशेष आगमन से समाज गौरवान्वित हुआ।

 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सभी योजनाओं से मिल रहा लाभ Food Item जो आपके रास्ते में जरूर होने चाहिए बॉलीवुड के अभिनेत्रियां जिन्होंने क्रिकेटर से को शादी भारत में 5 ऐसे जगह जहा कर सकते है हनीमुन का प्लान, वो भी सस्ते में