Join us?

छत्तीसगढ़

एक पेड़ माॅ के नाम अभियान : सरजूबांधा मुक्तिधाम परिसर में 500 पौधे रोपे गए

एक पेड़ माॅ के नाम अभियान : सरजूबांधा मुक्तिधाम परिसर में 500 पौधे रोपे गए

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में एक पेड़ माॅ के नाम अभियान के तहत आज रायपुर नगर निगम जोन 6 के तहत सरजूबांधा मुक्तिधाम परिसर में नीम, आंवला सहित विभिन्न फलदार, छायादार प्रजाति के लगभग 500 पौधे एमआईसी सदस्य समीर अख्तर, पार्षद श्री चंद्रपाल धनगर गुड्डु सरजूबांधा मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष माघव यादव, जोन 6 जोन कमिष्नर रमेष जायसवाल, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, उपअभियंता हिमांषु चंद्राकर सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं, गणमान्यजनों द्वारा मिलकर लगभग 5 फीट ऊंचे लगभग 500 छायादार, फलदार पौधे मुक्तिधाम परिसर सरजूबांधा में रोपित किये गये एवं लगाये गये सभी पौधो की सुरक्षा और देखभाल का सामूहिक संकल्प लिया गया। सरजूबांधा मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष माघव यादव ने रायपुर नगर निगम को मुक्तिधाम परिसर मंे लगभग 500 पौधे एक पौधा माॅं के नाम अभियान हेतु रोपण की व्यवस्था देने हेतु सराहते हुए हार्दिक धन्यवाद दिया।
इसी प्रकार नगर निगम जोन 10 के क्षेत्र में डूंडा हाईस्कूल परिसर में एक पेड़ माॅ के नाम अभियान के तहत वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री चंद्रहास निर्मलकर सहित नगर निगम जोन 10 के अधिकारियों के साथ मिलकर स्कूल के षिक्षक, षिक्षिकाओं , छात्र छात्राओं ने स्कूल परिसर में पौध रोपण किया । साथ ही लगाये गये सभी पौधो के वृक्ष बनते तक उनकी समुचित देखभाल एवं सुरक्षा का इस अवसर पर सामूहिक संकल्प लिया गया।
इसी क्रम में नगर निगम जोन 8 के क्षेत्र में मोहबाबाजार स्कूल में जोन कमिष्नर अरूण धु्रव ने अधिकारियों एवं स्कूल के षिक्षक, षिक्षिकाओं, छात्र, छात्राओं एक पेड़ माॅं के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया एवं सामूहिक रूप से स्कूल परिसर में पौधे रोपित कर उनकी सुरक्षा व देखभाल हेतु संकल्प लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button