
OnePlus Nord 4 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च
OnePlus Nord 4 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च
OnePlus Nord 3 को MediaTek’s Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ भारत में पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया ता. अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसके सक्सेसर यानी OnePlus Nord 4 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. फिलहाल चीनी कंपनी ने Nord series फोन के आने की पुष्टि नहीं की है. लेकिन, कंपनी द्वारा घोषणा किए जाने से पहले ही एक टिप्स्टर के हवाले से कथित रेंडर, इंडिया लॉन्च डेट, प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं. ये फोन Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर पर चल सकता है.

टिप्स्टर संजू चौधरी ने एक्स पर दावा किया है कि वनप्लस नॉर्ड 4 को भारत में 16 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत 31,999 रुपये बताई जा रही है. हैंडसेट को वनप्लस बड्स 3 प्रो और वनप्लस वॉच 2आर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. लीक से फोन के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानकारी मिली है.
पोस्ट में अटैच किए वनप्लस नॉर्ड 4 के कथित रेंडर से हैंडसेट के रियर डिजाइन की झलक मिली है. ऐसा लगता है कि इसमें डुअल-टोन डिज़ाइन और डुअल रियर कैमरा यूनिट है. कैमरा सेंसर टॉप लेफ्ट कॉर्नर में होरिजेंटल तरीके से अरेंज्ड हैं, जो वनप्लस नॉर्ड 3 के रियर डिज़ाइन से बदलाव को दिखाता है.