
बालको मेडिकल सेंटर के कैंसर विशेषज्ञ की ओपीडी 13 को
बालको मेडिकल सेंटर के कैंसर विशेषज्ञ की ओपीडी 13 को
रायपुर। बालको मेडिकल सेंटर ने दूर-दराज से आने वाले कैंसर पीडि़त मरीजों की परेशानियों को देखते हुए अंबिकापुर के कोठी रोड के बाजू, मेडिकल कॉलेज रोड प्रकाश हॉस्पिटल में अपनी एक दिन की ओपीडी की सुविधा गत वर्ष दिसंबर माह से शुरू की थी।
इसी के तहत 13 अप्रैल शनिवार को बालको मेडिकल सेंटर के कैंसर विशेषज्ञ डा अजीत अग्रवाल (एमसीएच) मरीजों की जांच तथा परामर्श के लिये सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी में उपलब्ध रहेंगे। डाक्टर से जांच तथा परामर्श के लिये मरीज मोबाइलनं.93019-23453,97136-67433,96172-47433,8282823333 / 4444 पर संपर्क कर अपना पंजीयन कर सकते हैं।

जो लोग मुँह या जीभ में घाव या छाले, मल त्यागने या मूत्राशय की आदत में बदलाव या खून आने,बदहजमी कुछ भी निगलने में हो रही समस्या , घाव ना भरने, स्तन या शरीर के किसी हिस्से में गांठ का होना, बच्चेदानी के रास्ते असामान्य रक्तस्राव या सफेद पानी का जाना, लंबे समय से खांसी या गले के बैठ जाने से पीडित हैं ऐसे लोगों को तत्काल विशेषज्ञ डॉक्टर से जांच की आवश्यकता होती है। जिससे की पीड़ित व्यक्ति को जल्द सही उपचार मिल सके।