छत्तीसगढ़
RAJDHANI NEWS: ओपन जिम उपकरणों की हुई जांच, उपकरणों को किया दुरूस्त
RAJDHANI NEWS: ओपन जिम उपकरणों की हुई जांच, उपकरणों को किया दुरूस्त
रायपुर। नगरीय निकायों की बैठक में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह द्वारा दिए गए निर्देश पर कार्यवाही करते हुए रायपुर नगर निगम ने अपने सभी ओपन जिम उपकरणों की जांच शुरू कर दी है। महादेव घाट में लगे ओपन जिम उपकरणों में आवश्यक सुधार कर इस दुरूस्त भी कर दिया गया है। कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने कहा है कि स्वास्थ्य के लिए सजग नागरिकों द्वारा इन उपकरणों का नियमित उपयोग किया जाता है, अतः सभी जोन उनके क्षेत्र में लगे जिम उपकरणों का संधारण नियमित रूप से करते रहे। नगर निगम ने नागरिकों से भी अपील की है कि जन सामान्य के उपयोग के लिए स्थापित उपकरणों का इस्तेमाल ठीक से करें और ऐसे तत्व जो इसे नुकसान पहुंचाते है, उसकी शिकायत भी नगर निगम के पास दर्ज कराएं।