
वृहद निःशुल्क स्वास्थय परिक्षण शिविर का आयोजन
वृहद निःशुल्क स्वास्थय परिक्षण शिविर का आयोजन
लोटस क्लिनिक शंकर नगर रायपुर मे निःशुल्क स्वास्थय परिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर पुर्णत: निःशुल्क है. इस शिविर मे शहर के नामी विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर मे डॉ आलोक अग्रवाल शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षित गोयंका हड्डी रोग विशेषज्ञ ,डॉ महेंद्र दुवारे। सर्जन डॉ एस के जैसवाल फिजिशियन ,डॉ अमृता वर्मा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कृतिका गोयनका त्वचा रोग विशेषज्ञा डॉ पूजा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ नीता शर्मा होमियोपैथी,डॉ नेहा अग्रवाल फिजियोथेरेपिस्ट डॉ सारिका श्रीवास्तव आहार विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे है.
शिविर का समय सुबह 11 से 3 बजे तक रहेगा। शिविर मे सुगर बीपी हेमोग्लॉबिन बी एम आई एवम फ्री फुट स्कैन फुट आर्च की जांच की जाएगी। शिविर का आयोजन लोटस क्लिनिक द्वारा किया जा रहा है एवम इस शिविर मे सहयोगी बेबी नीड़, प्रतिदिन राजधानी आशा किचन हिमालया हेल्थ माँ आनंदी म्युज़िक ग्रुप ,वैदेही मुस्कान ,सखी फाउंडेशन है। शिविर का उदेश्य लोगो को निःशुल्क आरंभिक स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है।
