जांजगीर-चांपा । छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मॉर्निंग वॉक पर निकले छह बच्चों को पिकअप ने टक्कर मार दी, जिसमें सभी बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दाे बच्चों की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें : नवरात्रि व्रत के दौरान इन बातों का ध्यान रखें – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पामगढ़ में आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले 6 बच्चों को पिकअप ने टक्कर मार दी, जिसमें सभी बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं दाे बच्चों की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घायल बच्चों को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : विश्व बैंक को कार्बन बेचने से नेपाल को मिलेंगे 1600 करोड़
हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस आरोपित ड्राइवर की तलाश कर रही है और पिकअप को जब्त कर लिया गया है। पामगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें : नया फोन लेने से पहले इसे जरूर देखना Under 15000 – Pratidin Rajdhani