
पाकिस्तान ने आमिर जमाल को स्क्वाड से रिलीज किया
नई दिल्ली। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बुधवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। पाकिस्तान को इस सीरीज से पहले अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव करना पड़ा है। मेजबान टीम ने फिटनेस समस्या के कारण तेज गेंदबाज आमिर जमाल को रिलीज कर दिया है। जमाल को इस साल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते समय पीठ में चोट लगी थी और उन्हें पाकिस्तान टीम में इसी शर्त पर शामिल किया जाना था कि वो फिट हो। 28 साल के तेज गेंदबाज समय पर फिट नहीं हो सके हैं और अब वो लाहौर में एनसीए में अपना रिहैब जारी रखेंगे।
पहले भी दो खिलाड़ी हुए रिलीज
पाकिस्तान की टीम अब 14 खिलाड़ियों तक सीमित रह गई है क्योंकि स्पिनर अबरार अहमद व टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कामरान गुलाम को पहली ही स्क्वाड से रिलीज किया जा चुका है। बता दें कि पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में सभी तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी।
तेज गेंदबाजी की दिखेगी धार
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे और उनका साथ देने के लिए नसीम शाह मौजूद होंगे। इसके अलावा खुर्रम शहजाद और मीर हमजा पर गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी होगी। जमाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल की शुरुआत में प्रभाव फैलाया था और उम्मीद थी कि वो प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। मगर उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना होगा।
पाकिस्तान का स्क्वाड
शान मसूद (कप्तान), सउद शकील, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहममद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अय्यूब, सलमान अली आघा, सरफराज अहमद और शाहीन अफरीदी।
