खेल

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम का एलान

नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्‍तान के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टैस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले टेस्‍ट को बांग्‍लादेश ने 10 विकेट से जीता था। सीरीज का दूसरा टेस्‍ट 30 सितंबर से शुरू होगा। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए पाकिस्‍तान ने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। खास बात यह है कि इस टीम में तेज गेंदबाज शाहीद शाह अफरीदी को जगह नहीं दी गई है। जबकि लेग स्पिनर अबरार अहमद को मैच के लिए वापस बुला लिया गया है।
इन प्‍लेयर्स को अंतिम 12 में मिली जगह
शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, आगा सलमान, सईम अयूब, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद।
पाकिस्तान टीम
अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मीर हमजा, कामरान गुलाम, अबरार अहमद , सरफराज अहमद, मोहम्मद हुरैरा, आमेर जमाल।
बांग्लादेश टीम
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, नाहिद राणा, महमुदुल हसन जॉय, खालिद अहमद, नईम हसन, तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
एथनिक लुक में अनुपमा का ग्लैमरस अंदाज़ Skoda की ये कार कम दाम में भी दमदार, चले भी शानदार मनाली-शिमला से बाहर निकलें – गुलाबा,हिमाचल प्रदेश की लाजवाब सौंद जहाँ स्मार्टनेस मिले फुल चार्ज — वहीं है Realme Narzo का ये Phone