राज्य

दुनिया को अलव‍िदा कह गए ‘च‍िट्ठी आई है’ गाने वाले पंकज उधास

दुनिया को अलव‍िदा कह गए 'च‍िट्ठी आई है' गाने वाले पंकज उधास

एंटरटेनमेंट जगत से बुरी खबर सामने आई है. लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास का निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- बहुत दुख के साथ हमें ये आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार थे. वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा.

नहीं रहे पंकज उधास

पंकज उधास के पीआर ने बताया कि सिंगर का निधन 26 फरवरी की सुबह करीबन 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था. लंबे समय से वो बीमार थे. बीते कई दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. सिंगर के निधन की न्यूज पता चलने के बाद म्यूजिक जगत में मातम पसरा हुआ है. पंकज जैसे गजल गायक का यूं दुनिया छोड़ जाना फैंस को गमगीन कर गया है. हर कोई सोशल मीडिया पर नम आंखों से सिंगर को आखिरी श्रद्धांजलि दे रहा है.

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
IPL में धमाका सबसे बड़े टीम स्कोर जिन्होंने बाउंड्री की बरसात गर्मियों में ऋषिकेश की इन शांत और पावन जगह सरकार दे रही है कमाई का पक्का ज़रिया रेनो क्विड: स्टाइल, परफॉर्मेंस और किफायत का परफेक्ट कॉम्बो