छत्तीसगढ़
नवाचारों से शहरी सुविधाओं में तेजी से योजना पर काम के निर्देश
रायपुर। प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने आज रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के दफ्तर में अधिकारियों की बैठक लेकर संचालित सभी प्रोजेक्ट्स की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से कहा है कि प्रोजेक्ट्स समय पर पूरा हो, इसका विशेष ध्यान रखें, साथ ही शहर विकास गतिविधियों से संबंधित नवाचारों की जानकारी लेकर सुविधाओं के बेहतर प्रबंधन व क्रियान्वयन की दिशा में अपनी क्षमताओं का बेहतर प्रदर्शन करें। बैठक में मुख्य परिचालन अधिकारी उज्जवल पोरवार, महाप्रबंधक (ई. एंड टी.) पी.के. पंचायती, उप-महाप्रबंधक (तकनीकी) बी.आर. अग्रवाल सहित स्मार्ट सिटी के तकनीकी अधिकारी शामिल हुए।
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से एम.डी. श्री मिश्रा ने पूर्ण व संचालित सभी प्रोजेक्ट की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने पूर्ण हुए प्रोजेक्ट्स एवं इसके हस्तांतरण के साथ ही संचालन व संधारण प्रक्रियाओं की परियोजनावार जानकारी ली एवं कहा कि सभी प्रोजेक्ट्स नागरिकों के लिए उपयोगी बनीं रहें, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने ऐसे स्थलों को चिन्हांकित करने के निर्देश भी दिए है, जो गैर मोटर वाहन क्षेत्र के रूप में विकसित किए जा सकें, जो आम नागरिकों के लिए सुविधाजनक रहें एवं व्यावसायिक गतिविधियां भी इन मार्गों पर बेहतर ढंग से संचालित हो सकें। बैठक में तकनीकी अधिकारियों ने अवगत कराया कि नालंदा परिसर के पश्चात स्थानीय युवाओं के लिए सर्वसुविधायुक्त अध्ययन केन्द्र के रूप में स्मार्ट लाइब्रेरी का निर्माण मोतीबाग परिक्षेत्र में विकसित किया जा रहा है, जो अब अंतिम चरण में है। इस लाइब्रेरी की सौगात भी अंचल के युवा प्रतिभागियों को शीघ्र ही प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने रायपुर स्मार्ट सिटी लि. की 24X7 जलापूर्ति योजना के लिए हो रहे निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी लेकर योजना का प्रथम चरण फरवरी माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने राहगीरों के सुगम आवागमन के लिए पाथवे निर्माण के प्रस्ताव भी अपने अधिकारियों से मांगे है। उन्होंने यह भी कहा है कि सड़कों पर बेतरतीब वाहन पार्किंग, सड़कों पर दुकान लगाकर आवागमन बाधित करने की प्रवृत्ति पर भी अंकुश लगाने की आवश्यकता है एवं इसके लिए व्यापारिक संगठनों के साथ मिलकर नगर निगम, यातायात पुलिस व स्मार्ट सिटी मिलकर काम करें। एम.डी. मिश्रा ने परियोजनाओं की पूर्णता में लापरवाही बरतने वाले कार्य एजेंसियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश भी इस बैठक में दिए है। इस दौरान बैठक में उप-प्रबंधक संजय अग्रवाल,अमित मिश्रा, सहायक प्रबंधक शुभम तिवारी, नेहा पटेल भी उपस्थित थे।