स्टेशन में बैग में 4 लाख रूपये रखे यात्री को पकड़ा गया
स्टेशन में बैग में 4 लाख रूपये रखे यात्री को पकड़ा गया
रायपुर। मंडल टास्क टीम रायपुर 1 एवं आरपीएफ पोस्ट रायपुर के अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर महोदय के मार्गदर्शन में तथा पोस्ट प्रभारी रायपुर के नेतृत्व में उप.निरीक्षक केबी गुप्ता सहायक उप निरीक्षक डीके वर्मा प्रधान आरक्षक पीके मेश्राम आरक्षक एस के गिरी एवं आरक्षक देवेश सिंह के साथ गाडी संख्या 18250 कोरबा रायपुर हसदेव एक्स. में जांच के दौरान कोच संख्या डी-05 में एक व्यक्ति के रायपुर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 में उतरने के बाद रोका गया नाम पता पूछने पर मनीष मनवानी पिता ठाकुरदास मनवानी उम्र 39 वर्ष निवासी मिशन रोड पटेल पारा कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ बताया। उसके पास रख बैग के बारे में पूछने पर बैग में कैश होना बताया और कैश 400000 होना बताया। उक्त कैश ले जाने के संबंध में कागजात की मांग करने पर मौके पर कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। उक्त जानकारी अविलंब वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुये उक्त व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर लाया गया जहां अविलंब उडन दस्ता विधान सभा रायपुर उत्तर क्षेत्र के उडनदस्ता के कार्यपालक मजिस्ट्रेट दीप्ति तिवारी को जानकारी दिया गया। उक्त सूचना पाकर उडनदस्ता टीम रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर में पहुंचकर उक्त कैश 400000 ( चार लाख रुपये) को उपस्थित गवाहों के समक्ष गिनती कर मौके पर उडनदस्ता कार्यपालक मजिस्ट्रेट दीप्ति तिवारी द्वारा जप्ती की कार्यवाही कर अपने कब्जे में लिया गया।