छत्तीसगढ़
अपने आराध्य देव के प्रति जस्बा, भेट कर रहे प्रतिमा
अपने आराध्य देव के प्रति जस्बा, भेट कर रहे प्रतिमा

रायपुर. राजधानी के सिंधी समाज में है एक समाज सेवी मोनू आहूजा आयसा भी है जो आराध्य देव श्री झूलेलाल जी के फोटो फ्रेम 1 साल से अपने तरफ़ से सभी समाज वालो के ऑफिस, दुकान , घर जाकर अपने तरफ़ से देकर अपने आराध्य देव श्री झूलेलाल जी के जीवनी के बारे में समाज के लोगो को जागरूक करता है । इसी क्षण एडवोकेट ट्विंकल को साईं झूलेलाल जी के प्रतिमा भेट करते हुए मोनू आहूजा । विभिन्न संस्थाओं से जुड़े गौरव मंधानी ने बताया कि समाज में ऐसे लोगो की ज़रूरत है जो अपने आराध्य देव श्री झूलेलाल भगवान के प्रति लोगो और हमारे आने वाली पीढ़ी को जागरूक करे।

