
चंडीगढ़। आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स शहर में पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में पटियाला के एक नौजवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक छात्र के परिजनों ने पंजाब सरकार के माध्यम से केन्द्र सरकार से शव को भारत लाने का आग्रह किया है।

ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper
ये खबर भी पढ़ें : पहलगाम हमले की छाया में घिरी फिल्म अबीर गुलाल, उठने लगी बहिष्कार की आवाजें
पटियाला के राजपुरा शहर के गुलाब नगर कॉलोनी के रहने वाले अमरिंदर सिंह साहनी कुछ साल पहले अपने परिवार के साथ आस्ट्रेलिया गए थे।
ये खबर भी पढ़ें : ससुराल में स्टाइल के साथ ट्रेडिशन – बस एक बनारसी साड़ी में
गुरुवार को अमरिंदर सिंह साहनी का बेटा एकम सिंह साहनी (18) आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स शहर में एक पार्किंग स्थल के बीच में उनका बेटा एकम सिंह जब पढ़ाई कर रहा था, तो वहां मौजूद युवकों से उसकी कहासुनी हो गई और युवकों ने एकम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी तथा उसकी कार में भी आग लगा दी।
ये खबर भी पढ़ें : Redmi का धमाका कम कीमत में – स्टाइल भी और स्मार्ट भी
गोली लगने से उसकी एकम सिंह की कुछ देर बाद मौत हो गई। परिवार को जब से बेटे की मौत का पता चला है, तब से परिवार सदमे में है। मामले में ऑस्ट्रेलिया पुलिस जांच कर रही है। एकम के परिजनों ने केन्द्र सरकार से गुहार लगाई है कि उसके शव को भारत लाने में मदद करे।
ये खबर भी पढ़ें : मृतक दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों से मिलकर अमित शाह ने दी सांत्वना