मनोरंजन

कोलकाता में पायल मुखर्जी की गाड़ी पर हुआ हमला

नई दिल्ली। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले के बाद पूरे देश में एक बार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इस बीच जानी-मानी एक्ट्रेस पायल मुखर्जी के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बाद यह चिंता और गहरा गई है। बीती रात पायल की गाड़ी पर एक बाइक सवार ने हमला कर दिया था।
दरअसल, एक भीड़-भाड़ इलाके से गुजरते हुए साउथ एक्ट्रेस का बाइक सवार के साथ एक्सीडेंट हो गया, जिसकी वजह से बाइक सवार ने पहले तो पायल से गाड़ी से बाहर निकलने के लिए कहा। जब वह बाहर नहीं निकलीं तो गाड़ी का कांच तोड़ दिया। पायल मुखर्जी ने एक वीडियो के जरिए घटना के बारे में बात की है।
पायल मुखर्जी के कार के साथ तोड़-फोड़
पायल मुखर्जी ने आधी रात को घटना के बाद कार में इंस्टाग्राम लाइव किया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “क्राइम सीन से पहला लाइव वीडियो। हम कहां रह रहे हैं?” वीडियो में पायल रोती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बगल में लगे शीशे को भी दिखाया, जिसे बाइक सवार ने तोड़ दिया।

महिला सुरक्षा पर उठाए सवाल
पायल ने कहा, “मुझे नहीं पता कि हम अभी कहां खड़े हैं। अगर किसी महिला को शाम के समय भीड़भरी सड़क पर इस तरह से परेशान किया जा सकता है और उसके साथ बदसलूकी की जा सकती है तो यह वास्तविक स्थिति का उदाहरण है और यह सब तब होता है जब महिला सुरक्षा के मुद्दे पर पूरे शहर में रैलियां निकाली जाती हैं।”
कोलकाता में बीते दिनों हुए महिला डॉक्टर संग दुष्कर्म और हत्या की वजह से शहर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पायल ने वर्तमान स्थिति के बावजूद कोलकाता में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। उन्होंने आगे कहा, “मैं यह सोचकर कांप उठती हूं कि अगर यह घटना किसी सुनसान जगह पर हुई होती तो मेरे साथ क्या होता।”

पायल मुखर्जी ने एक और वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें बाइक सवार को दिखाया है और पूछा है कि क्या उसकी गाड़ी में जरा भी खरोंच आई है। उन्होंने अपनी गाड़ी भी देखी, जिसका शीशा बाइक सवार ने तोड़ दिया था।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नई बलेनो 2025 – स्टाइल भी, माइलेज भी, अब हर दिल बोले Wow समर लुक कम्प्लीट करेंगे ये स्टाइलिश आउटफिट्स मसूरी की सैर अधूरी है बिना इन जगहों के बजरंगबली जयंती मनाएं अपनी राशि के मंत्र से, जानें क्या है आपका शुभ मंत्र