मनोरंजन

पति अरमान मलिक के साथ रोमांटिक तस्वीर साझा करने पर ट्रोल हुईं पायल

पति अरमान मलिक के साथ रोमांटिक तस्वीर साझा करने पर ट्रोल हुईं पायल

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट अरमान मलिक इन दिनों अपनी दो पत्नियों की वजह से जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अरमान मलिक और उनकी पहली पत्नी पायल और दूसरी पत्नी कृतिका मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा रह चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें : UPI करने वालों का इस दिन नहीं होगी पेमेंट, आज ही कर लें तैयारी

इन तीनों को शो के दौरान जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। वहीं अब पायल ने तलाक की खबरों पर पानी फेरते हुए अपनी और अरमान दो रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

ये खबर भी पढ़ें : शास्त्री बाजार व्यवस्थापित परिसर में दुकानों के आबंटन, 21 अगस्त तक करें आवेदन

अरमान मलिक ने इस साल जून में अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में प्रवेश किया था। पायल सबसे पहले एलिमिनेट होने वाली थीं, जबकि अरमान फिनाले वीक के दौरान शो से बाहर हो गए थे। कृतिका बिग बॉस ओटीटी 3 की फाइनलिस्ट में से एक थीं।

ये खबर भी पढ़ें : Purple Pompa Launches its Innovative Skincare Line for Anti-aging and Skin Rejuvenation

कुछ ही देर पहले पायल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दो तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें सिर्फ अरमान की पहली पत्नी पायल और अरमान मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में कृतिका कहीं नजर नहीं आ रही हैं। पायल और अरमान ने अपने लुक को गॉगल से और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाया। इन तस्वीरों में पायल शार्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं, तो वहीं अरमान व्हाइट शर्ट और ब्लू कारगो में काफी हैंडसम दिखें।

ये खबर भी पढ़ें : गूगल क्रोम एक पॉपुलर वेब ब्राउजर, लाइफ बन जाएगी आसान

Join Us
Back to top button
गर्मियों में छिपकलियों और कीड़ो से छुटकारा पाने के आसान तरीके – घर रहेगा साफ और सुरक्षित! निसान मैग्नाइट पर बंपर ऑफर – ₹90,000 तक की जबरदस्त बचत “PNB की 506 दिन की FD स्कीम – 4 लाख जमा करें, शानदार रिटर्न पाएं Ram Navami 2025: अयोध्या में भव्य आयोजन की तैयारी