सर्द हवाओं से बचने लोग ले रहे हैं गर्म कपड़े का सहारा
दुकानों में देखी जा रही अच्छी खासी भीड़
रायपुर: प्रदेश के साथ-साथ रायपुर में पिछले कुछ दिनों से बदली और बारिश वाला मौसम बना हुआ है जिसकी वजह से दिन के तापमान में गिरावट देखी जा रही है ठंडी हवाएं चलने की वजह से दिन में भी लोगों को गर्म कपड़े का सहारा लेना पड़ रहा है लोग घरों से निकल रहे हैं तो गर्म कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं वहीं गर्म कपड़ों के बाजार में भी इसके चलते रौनक देखने को मिल रही है सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में लोग गर्म कपड़ा खरीदने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं और दुकानों में अच्छी खासी भीड देखने को मिल रही है.
आपको बता दे की फेंगल तूफान के चलते अभी मौसम का मिजाज बदला हुआ है पिछले कुछ दिनों से दिन में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही है जिसके चलते लोग गर्म कपड़ा का सहारा लिए हुए नजर आ रहे हैं सुबह से लेकर शाम तक लोग गर्म कपड़ा पहने हुए नजर आ रहे हैं स्वेटर से लेकर जैकेट और शाॅल की मांग बाजार में बढ़ गई है वहीं गर्म कपड़ों के दुकानों में भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है बच्चों के साथ-साथ युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में गर्म कपड़े खरीदने के लिए बाजार में पहुंचते नजर आ रहे हैं.
गर्म कपड़ों का तिब्बती मार्केट भी सज गया है. इस बाजार में तिब्बत और नेपाल से आए व्यापारी गर्म कपड़ों को बेचते हैं. वही इस बाजार में ठंड बढ़ने के साथ ही रौनक बढ़ने लगी है. छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक नजर आ रहे है
इस तिब्बती बाजार में किफायती कीमतों में कई तरह के स्वेटर, जैकेट, शॉल, दस्ताने, स्कार्फ और कोट मिलते हैं. सर्दियों के मौसम मे नागरिकों के लिए तिब्बती बाजार सर्दियों के दौरान वन-स्टॉप शॉपिंग सेंटर बन गया है.