Join us?

पंजाब
Trending

पंजाब में महंगा हुआ पेट्रोल व डीजल, सरकार ने बढ़ाई वैट दरें

चंडीगढ़ । पंजाब सरकार ने प्रदेश की जनता पर एक बोझ डाल दिया है। पंजाब में अब पेट्रोल व डीजल महंगा मिलेगा। गुरुवार को चंडीगढ़ में हुई बैठक के बाद सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर वैट की दरें बढ़ा दी हैं।

ये खबर भी पढ़ें : इंदौर में बनी दवाइयाँ 20 देशों तक होती हैं निर्यात

ये खबर भी पढ़ें : इंदौर में बनी दवाइयाँ 20 देशों तक होती हैं निर्यात

बैठक के बाद वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राज्य में पैट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर वैट बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि इससे सरकार को पेट्रोल से 150 करोड़ और डीजल से 392 करोड़ की अतिरिक्त आमदनी होगी। लोगों पर महंगाई का बोझ लादने के सवाल पर चीमा ने कहा कि इससे जो पैसा आएगा, उसे पंजाब के विकास पर ही खर्च किया जाएगा। पंजाब में इस समय पेट्रोल औसतन 97.03 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 87.34 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। नई दरों के बाद पेट्रोल 97.64 रुपये तथा डीजल 88.26 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकेगा।

ये खबर भी पढ़ें : घरेलू सर्राफा बाजार में गिरावट से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी फीकी पड़ी चमक, जानें आज का रेट

वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान 7 किलोवाट लोड वाले बिजली उपभोक्ताओं को 3 रुपये प्रति यूनिट की राहत दी थी। यह डबल सब्सिडी हो रही थी, जिसे सरकार ने बंद कर दिया है। प्रदेश सरकार की हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की स्कीम जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते हुए बोले पीएम मोदी’जल्द पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत मेट्रो, वंदे भारत स्लीपर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button