
सूरजपुर । सूरजपुर जिले में बीते देर रात्रि एक दुःखद घटना घटी। जहां शादी समारोह से लौट रहे 25 ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 11 लोगों की घायल होने की सूचना है। वहीं इस दुखद हादसे में दो बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। 9 घायलों को गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। पूरा मामला चेंद्रा पुलिस चौकी क्षेत्र का है।ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper

सूरजपुर पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के भंडारपारा निवासी तालिंदर राजवाड़े की पुत्री की शादी ओड़गी ब्लॉक के बिलासपुर निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी में शरीक होने सूरजपुर जिले के ग्राम भंडारपारा के 25 ग्रामीण पिकअप पर सवार होकर गए थे।ये खबर भी पढ़ें : चार धाम यात्रा : यमुनोत्री में चिनूक हेलीकॉप्टर की लैंडिंग सफल, आसानी से पहुंचेगा भारी सामान
मंगलवार को शादी समारोह से लौटने के क्रम में पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 29 एसी 6154 रात्रि करीब 10 बजे सूरजपुर जिले के ग्राम बिसाही पोड़ी के नकटी नाला के पास मोड़ में एक पत्थर से टकराकर पलट गया । पिकअप में पुरुष, महिला और बच्चे भी थे। जिसमें पिकअप सवार कई ग्रामीण घायल हो गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई।ये खबर भी पढ़ें : मृतक दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों से मिलकर अमित शाह ने दी सांत्वना
सूचना मिलने के बाद चेंद्रा चौकी प्रभारी एलपी गुप्ता और भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौशी की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से भटगांव स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इस हादसे में 11 ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई है। भटगांव सीएचसी में इलाज के दौरान दिगंबर राजवाड़े (12 वर्ष) और पुन्नू चेरवा (13 वर्ष) की मौत हो गई। दोनों बच्चों के सिर और सीने में गंभीर चोटें आई थीं। गंभीर रूप से घायल 9 सवारों को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।ये खबर भी पढ़ें : Redmi का धमाका कम कीमत में – स्टाइल भी और स्मार्ट भी
इधर इस मामले में चेंद्रा चौकी प्रभारी एलपी गुप्ता ने बताया कि जहां हादसा हुआ, वहां नाले के पास मोड़ है। मोड़ में पिकअप का चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और पिकअप पलट गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।