RADA
छत्तीसगढ़

कलम और रंगों से उभरी संस्कारों की तस्वीर सिंधी पंचायत युवा विंग की निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में 325 बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी

जतिन नचरानी

रायपुर। पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग द्वारा आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में 325 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के बच्चों एवं युवाओं को अपने इतिहास, धर्म एवं संस्कृति से जोड़ना रहा, जिसमें आयोजक संस्था पूरी तरह सफल रही।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास रूपरेला के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महासचिव श्री अनिल लाहोरी एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश मध्यानी ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों ने भगवान झूलेलाल, अमर शहीद हेमू कालाणी एवं संत कवरराम साहेब जैसे प्रेरणास्रोत व्यक्तित्वों पर निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रस्तुत की। इस अवसर पर सिंधी समाज के महान राजा दाहिर सेन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई, जिसे श्री यश शर्मा द्वारा निर्मित किया गया है। मंच के माध्यम से समाज के इतिहास की विस्तृत जानकारी भी साझा की गई।

प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

निबंध प्रतियोगिता परिणाम

आयु वर्ग 6–12 वर्ष
प्रथम – आरोही पंजवानी (12 वर्ष), द्वितीय – रिद्धि शादीजा (11 वर्ष), तृतीय – कृतेश छाबड़ा (10 वर्ष)

आयु वर्ग 13–18 वर्ष
प्रथम – प्रति वीरवानी (15 वर्ष)
द्वितीय – वश मशारामानी (14 वर्ष), तृतीय – लवली हेमनानी (14 वर्ष) सांत्वना – डॉली चोइथवानी (14 वर्ष)

00 चित्रकला प्रतियोगिता परिणाम

आयु वर्ग 6–12 वर्ष
प्रथम – जिनिशा रेलवानी (12 वर्ष), द्वितीय – सिया माखीजा (9 वर्ष), तृतीय – चैतन्य मंगवानी (8 वर्ष)

आयु वर्ग 13–18 वर्ष :-
प्रथम – अंशिका दयालानी (13 वर्ष), द्वितीय – भव्या पंजवानी (16 वर्ष)
तृतीय – हिमाक्षी लखवानी (13 वर्ष) सांत्वना – नायरा जुमनानी (10 वर्ष), कुनिशा वीरवानी (14 वर्ष), तान्या पंजवानी (14 वर्ष), पीयूष चांदवानी (14 वर्ष)

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश दरयानी, प्रदेश महासचिव श्री बलराम आहूजा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री अमित चिमनानी, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत संरक्षक एवं मेडिसेल्स फार्मा के चेयरमैन श्री भरत बजाज सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश मध्यानी ने बताया कि युवा विंग द्वारा समाज की संस्कृति और संस्कारों को सुदृढ़ करने हेतु इस प्रकार के आयोजन प्रदेशभर में समय-समय पर निरंतर किए जाएंगे।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका