बिलासपुर। मुखबीर से सूचना मिली कि गाँधीनगर रतनपुर में कई जगहों पर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब की बिक्री कोचियों द्वारा की जा रही है ।
ये खबर भी पढ़ें : संरक्षा के सजग प्रहरियों को महाप्रबंधक ने किया सम्मानित
मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान गाँधीनगर रतनपुर में रेड कार्यवाही कर गाँधीनगर रतनपुर निवासी पुरूषोत्तम धीवर ऊर्फ मोटू के कब्जे से रानीपारा रतनपुर नहर के पास से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब, गुलशन सारथी के कब्जे से मुक्तिधाम रतनपुर के पास से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब व सुन्दर लाल धीवर ऊर्फ किट्टू से गाँधीनगर में 10 लीटर कच्ची महुआ शराब, कुल 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 8,000 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
ये खबर भी पढ़ें : कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली शहद
गिरफ्तार आरोपी –
1. पुरूषोत्तम धीवर ऊर्फ मोटू पिता परमेश्वर धीवर उम्र 25 वर्ष निवासी गाँधीनगर रतनपुर,
2. गुलशन सारथी पिता रामू सारथी उम्र 19 वर्ष निवासी गाँधीनगर रतनपुर,
3. सुन्दर लाल धीवर ऊर्फ किट्टू पिता राधे धीवर उम्र 20 वर्ष निवासी गाँधीनगर रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।
ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर के फ़्लैट में सेक्स रैकेट का बड़ा धंधा, युवक और युवती समेत 16 गिरफ्त में
One Comment