Join us?

राजधानी

संरक्षा के सजग प्रहरियों को महाप्रबंधक ने किया सम्मानित 

संरक्षा के सजग प्रहरियों को महाप्रबंधक ने किया सम्मानित 

 

रायपुर। रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है । सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है । इसी कड़ी में आज 01 मई’ 2024 को रायपुर एवं नागपुर मंडल में कार्यरत संरक्षा कोटि के 02 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक श्री विजय कुमार साहू के द्वारा सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : पुलिस ने 3 शराब कोचियों को किया गिरफ्तार

रायपुर रेल मंडल के भिलाई स्टेशन में कार्यरत मालगाड़ी प्रबंधक, डी. आशीष राव ने 10 अप्रैल’ 2024 को अपने ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी से एक दूसरी ट्रेन मे एक खराबी को देखा । जिसमे कि उस ट्रेन के एक वैगन के पहिया के हिस्से में दरार को देखा एवं इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गयी । उन्होने ने वैगन के उस टूटे हुए हिस्से का फोटो तत्काल उच्च अधिकारियों को भेजा । जिसकी वजह से समय रहते उस खराबी का उचित समाधान किया गया अन्यथा इसकी वजह से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी । श्री आशीष राव के तत्परता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।

ये खबर भी पढ़ें : कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली शहद

इसी प्रकार नागपुर रेल मंडल के गोंदिया स्टेशन में कार्यरत मालगाड़ी प्रबंधक मन मोहन सैनी ने 18 मार्च’ 2024 को माल गाड़ी से लाइन न॰-6 में कन्हान स्टेशन यार्ड मे प्रवेश कर रही थी, इसी दौरान मन मोहन सैनी, मालगाड़ी प्रबंधक/गोंदिया ने लाइन नंबर 7 पर एक रेल फ्रैक्चर को देखा और इसकी सूचना उन्होने तुरंत वहाँ कार्यरत स्टेशन मास्टर को दी ।

ये खबर भी पढ़ें : Diabetes Control: 7 Tips to Manage Blood Sugar Levels and Maintain a Balanced, Healthy Lifestyle

तत्पश्चात, ऑन ड्यूटी पोर्टर स्टाफ को भौतिक सत्यापन के लिए भेजा गया और टूटी हुई फिश प्लेट की पुष्टि हुई । उपरोक्त घटना की सूचना सभी संबंधित विभागों को दी गई जिसके फलस्वरूप रेल फ्रैक्चर को दुरुस्त कर सुरक्षित रेल परिचालन को बहाल किया गया । इस प्रकार श्री मन मोहन सैनी के सूझबूझ एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।

ये खबर भी पढ़ें : बिलासपुर के फ़्लैट में सेक्स रैकेट का बड़ा धंधा, युवक और युवती समेत 16 गिरफ्त में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button