Join us?

अपराध

Crime news: चोरी के अवैध कबाड़ रखने वाले कबाड़ कारोबारी पर प्रहार

Crime news: चोरी के अवैध कबाड़ रखने वाले कबाड़ कारोबारी पर प्रहार

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा जिले में कबाड़ के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने एवम प्रहार अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है. टीम गठित कर मुखबीर के बताये अनुसार पेण्ड्रीडीह चौक में स्थित मुस्तकीम के स्क्रैप यार्ड में चोरी का कबाड़ और रेल्वे से चोरी की गई एंगल, फिस प्लेट और अन्य सामान को खपाया जा रहा है की सूचना पर रेल्वे भाटापारा पोस्ट के प्रभारी रेल्वे टीम के निरीक्षक आर. एस. मिश्रा, उप निरीक्षक सी. एस. मिश्रा आरक्षक सी राय और लाल सिंह की उपष्थिति में थाना प्रभारी हिर्री निरीक्षक किशोर केवट उप निरीक्षक सुरेश शर्मा प्रधान आरक्षक बृजेश मिश्र, और आरक्षक जोहन टोप्पो के साथ स्क्रैप यार्ड में रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही में यार्ड से रेल्वे की संपत्ति फिस प्लेट, रेल का टुकड़ा, एंगेल बरामद हुआ

ये खबर भी पढ़ें : फिर चला बेहतरीन अदाकारी माधुरी-करिश्मा के डांस का जादू

कबाड़ व्यापारी मुस्तकीम से बरामद स्क्रैप से संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर थाना प्रभारी हिर्री के नेतृत्व में रेल्वे टीम के द्वारा मौके पर ही रेल सम्पत्ति (विधिविरुद्ध कब्जा) अधिनियम, 1966 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया कार्यवाही में CSP चकरभाठा निमितेश सिंह के सतत निगरानी व निर्देशन में थाना प्रभारी हिर्री निरीक्षक किशोर केवट, उप निरीक्षक सुरेश शर्मा, प्र.आर. बृजेश मिश्रा आरक्षक जोहन टोप्पो के साथ साथ रेल्वे के भाठापारा पोस्ट के निरीक्षक R S मिश्रा, SI C S मिश्रा आरक्षक लाल सिंह, टी राय का विशेष योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें : तीन जोनों में स्मार्ट सिटी के कार्यों से एमडी नाखुश

गिरफ्तार आरोपी

1. मोहम्मद मुस्तकीम पिता मोहम्मद युसूफ उम्र 33 साल निवासी बिलासपुर, जिला बिलासपुर
2. पीरू शेख पिता अल्लाहरखा शेख उम्र 41 साल निवासी खंडोबा नगर रतनपुर, जिला बिलासपुर

ये खबर भी पढ़ें : एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ का वार्षिक टेक्नो-कल्चरल फेस्ट ‘एमीस्पार्क 2024’ शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय