आतंक के खिलाफ पुलिस का प्रहार, अपराधियों का जोड़ा गया सूची में नाम
आतंक के खिलाफ पुलिस का प्रहार, अपराधियों का जोड़ा गया सूची में नाम
बिलासपुर। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आगामी लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न थानों से प्रेषित रिपोर्ट एवं पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा आदतन बदमाशों की गुंडा सूची खोलने का आदेश जारी किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आज निम्नलिखित 2 अभ्यासिक अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा सूची खोलने का आदेश पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किया गया है-
01) अकबर खान पिता गुलाब जान खान उम्र 50 साल निवासी देवनंदन नगर फेस 1 थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ०ग०।
02) तैयब हुसैन पिता अख़्तर हुसैन उम्र 40 साल निवासी मसानगंज थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर छ०ग०
उक्त आदतन आरोपियों के विरूद्ध वर्ष 2002 से लगातर अपराधिक गतिविधियों जैसे राय होकर मारपीट, गुण्डागर्दी, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करना जुआ, आत्म हत्या करने के लिये प्रेरित करना जैसे गंभीर मामले पंजीबद्ध् है, जिनपर सतत निगरानी करने की आवश्यकता होने गुंडा फाइल खोलने की कार्यवाही उक्त गुंडों के विरुद्ध की गई।
