नाबालिग से बलात्कार के मामलों में पुलिस का प्रहार
नाबालिग से बलात्कार के मामलों में पुलिस का प्रहार
महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा सख्त कार्यवाही के निर्देश थाना एवं चौकी प्रभारियों को दिये गये हैं। 2 जुलाई को थाना तखतपुर क्षेत्रान्तर्गत नाबालिक लड़की को अज्ञात आरोपी के द्वारा अपहरण कर लिया गया था। प्रकरण को गंभीरता से लेकर संभावनाओं पर मुखबीर से जानकारी ली गई, जिसमें नाबालिक पीड़िता को 9 जुलाई को 7 दिवस की अल्पावधि में आरोपी सिद्धार्थ वर्मा उर्फ बांदूर निवासी तिफरा, सिरगिट्टी के कब्जे से बरामद किया गया। इस घटनाक्रम में आरोपी के सहयोगी जस्सु उर्फ जयेन्द्र सिंह ठाकुर, निवासी तिफरा, सिरगिट्टी को भी तत्काल गिरफ्तार कर अपराध क्रमंाक 310/2024 धारा 363, 366, 376(2)(एन), 368 भा.दं.वि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में उ.नि. पी.आर.मण्डावी, आर. मो.अली, आकाश निषाद, प्रकाश ठाकुर, आशीष वस्त्रकार एवं सुनील सूर्यवंशी के द्वारा सूझबूझ से अपने कर्तव्यों का निष्पादन किया गया है।
नाबालिक बालिका के अपहरण के एक अन्य प्रकरण में थाना पचपेड़ी क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात आरोपी के द्वारा 20 जून को अपहरण कर लिया गया था। अपराध पंजीबद्ध कर गंभीरतापूर्वक पतासाजी की गई एवं सभी संभावनाओं पर पतासाजी करते हुये 10 जुलाई को आरोपी छोटू उर्फ प्रकाश केंवट, निवासी कोड़िया थाना सीपत के कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद किया गया। प्रकरण के अरोपी के विरूद्ध थाना पचपेड़ी में अपराध क्रमंाक 175/2024 धारा 363, 366, 376 भा.दं.वि. एवं 5, 6 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
जिला बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा चलाये गये विशेष अभियान प्रहार के अंतर्गत थानों में घटित अपराधों की गंभीरतापूर्वक विवेचना कर आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाहियॉं की जा रही हैं तथा महिला एवं बच्चों प्रति अपराधों को अत्यधिक संवेदनशीलता से लेकर त्वरित कार्यवाही की जा रही है।