Join us?

विशेष लेख

फूलों से तैयार करें घर पर हर्बल कलर, स्किन को नहीं होगा कोई नुकसान

फूलों से तैयार करें घर पर हर्बल कलर, स्किन को नहीं होगा कोई नुकसान

होली का त्‍योहार बस आने वाला है। इस साल होली 25 मार्च को मनाई जाएगी। घरों और बाजारों में इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। लोग गुलाल और रंग खरीदकर ला रहे हैं। बता दें कि बाजार में मिलने वाले रंगों में केमिकल का इस्‍तेमाल किया जाता है। जो हमारी त्‍वचा के लिए नुकसानदायक हैं। इससे न केवल त्‍वचा में खुजली, जलन और ड्राइनेस हो सकती है, बल्कि आखों में भी जलन महसूस होती है।

कई लोगों को इन रंगों से एलर्जी भी हो जाती है। इन समस्‍याओं का एक ही हल है, हर्बल कलर। इस बार आप घर में ही तरह-तरह के फूलों से होली के हर्बल कलर बना सकते हैं। ये रंग केमिकल फ्री होते हैं, साथ ही त्‍वचा को इनसे कोई नुकसान भी नहीं होता। तो आइए जान लेते हैं, घर में फूलों की मदद से होली के रंग कैसे तैयार कर सकते हैं।

हम सभी जानते हैं कि लाल रंग प्रेम का प्रतीक है। लेकिन होली का लाल रंग जीवन में जोश और ऊर्जा का संकेत देता है। लाल रंग बनाने के लिए गुड़हल के फूलों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। अच्छी बात है कि ये फूल बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। लाल रंग बनाने के लिए गुड़हल के फूलों को अच्‍छे से धोकर धूप में सुखा लें। सूखने के बाद इन्‍हें मिक्‍सर ग्राइंडर में पीस लें। इसके बाद इसमें मैदा या कॉर्नस्‍टार्च मिलाएं। लाल हर्बल कलर बनकर तैयार है। गीला लाल रंग बनाना चाहते हैं, तो अनार के छिलकों को पानी में उबालें या फिर आप चाहें, तो गुड़हल के फूलों के पाउडर को पानी में मिला सकते हैं।

होली पर केसरिया रंग से भी खूब होली खेली जाती है। इसे बनाने के लिए टेसू के फूलों का उपयोग किया जा सकता है। इनके रंगों की वजह से उन्हें जंगल की आग भी कहते हैं। केसरिया रंग बनाने के लिए टेसू के फूल लें और उन्हें पीसकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को दोगुने मैदा या कॉर्नस्‍टार्च के साथ मिला लें। टेसू के फूलों से भी आप रंगीन पानी बना सकते हैं। इसके लिए टेसू के फूलों को रात भर पानी में भिगोकर रखना होगा। सुबह तक सारा पानी केसरिया हो जाएगा। आप इस पानी का उपयोग अपनी पिचकारी के लिए कर सकते हैं।

गुलदाउदी, गेंदा और अमलतास के फूलों से पीला रंग खूब अच्‍छा बनता है। जरूरत के हिसाब से इनमें से कोई भी एक फूल लें और उन्हें एक कटोरे में रात भर भिगो दें। सुबह पानी पीला हो जाएगा और आप होली के दौरान इस रंग वाले पानी से खेल सकते हैं। अगर आप सूखा गुलाल बनाना चाहते हैं, तो गुलदाउदी या गेंदा की पंखुड़ियां सुखाकर मिक्सी में पीस लें। आप इसमें मैदा या कॉर्नफ्लार मिला सकते हैं और आपका हर्बल पीला गुलाल बनकर तैयार है।

अपराजिता के फूलों से आप नीला रंग बना सकते हैं। इसका उपयोग रंगीन पानी और सूखा गुलाल दोनों बनाने में किया जा सकता है। गुलाल बनाने के लिए आप इसे सुखाकर ग्राइंडर में पीस लें। आप इसमें मैदा या फिर कॉर्नस्टार्च मिलाकर नीला रंग तैयार कर सकते हैं। इसका लिक्विड कलर बनाने के लिए आपको ज्‍यादा मेहनत नहीं करनी। बस फूलों को पानी में उबालना है और आपका गीला नीला रंग तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय