छत्तीसगढ़
Trending

महापौर मीनल के समक्ष नगर विकास योजनाओं का प्रस्तुतिकरण, 9 वास्तुविदों ने दिए नए सुझाव

रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर प्रस्तावित नगरोत्थान योजना के अंतर्गत आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के चतुर्थ तल पर डाटा सेंटर में महापौर श्रीमती मीनल चौबे के समक्ष 9 वास्तुविदों द्वारा इसके अंतर्गत प्रस्तावित महादेवघाट विकास योजना, चौक – चौराहों का जीर्णोद्धार, जोरा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य, टेक्निकल टाॅवर,गौरव पथ की प्रस्तावित विकास योजनाओं के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि उक्त 9 वास्तुविदो में से जिस वास्तुविद के योजना प्रस्तुतिकरण को स्वीकृति दी जायेगी उनका प्रस्तुतिकरण मार्गदर्शन एवं स्वीकृति हेतु छत्तीसगढ़ शासन को रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा भेजा जायेगा। महापौर श्रीमती मीनल चौबे के समक्ष प्रस्तावित विकास योजनाओं के वास्तुविदों द्वारा किये गये प्रस्तुतिकरण के दौरान निगम डाटा सेंटर में नगर निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष  दीपक जायसवाल, अपर आयुक्त  विनोद पाण्डेय, मुख्य अभियंता  यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता  राजेश राठौर, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, कार्यपालन अभियंता  अंशुल शर्मा सीनियर, अंशुल शर्मा जुनियर सहित संबंधित निगम अभियंताओं की उपस्थिति रही।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
एक बार चार्ज, लंबी राइड — जानें BGauss की खासियत इस मदर्स डे, मां को पहनाइए बनारसी शान 5G की दुनिया में धमाकेदार एंट्री – Realme ये 5G phone हर मौके के लिए परफेक्ट लुक का स्टाइलिश पॉपुलर साड़ियां