
भोपाल : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का बुधवार को धार जिले की बदनावर तहसील स्थित ग्राम भैंसोला में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क के शिलान्यास सहित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों के शुभारंभ के लिये आगमन हुआ। प्रधानमंत्री श्री मोदी का भैंसोला हैलीपेड पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर राज्य शासन की ओर से मिनिस्टर इन वेटिंग नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, जनप्रतिनिधि सहित वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

