प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा गरीब बच्चों को मिलें कॉन्वेन्ट शिक्षा : धर्मपाल सिंह
मेरठ । प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन मंत्री व मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया में पांच बातें बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर शिक्षा, बेहतर सुरक्षा, साफ गांव-साफ शहर तथा अविरल नदियां-निर्मल नदियां कही है। इन्हीं बातों पर स्वच्छता अभियान केन्द्रित किया जाए। प्रधानमंत्री की इच्छा गरीब बच्चों को कॉन्वेंट जैसी शिक्षा दिलाने की है। उन्होंने कहा कि पार्क, अस्पताल, स्कूल, मलिन बस्तियां, कचहरी, थाना व अन्य सभी सरकारी कार्यालय में संबंधित अधिकारी विशेष रूचि लेकर कार्य को करें।
मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को विकास भवन सभागार में स्वच्छता पखवाड़ा एवं विकास कार्यों के संबंध में बैठक ली। मंत्री ने कहा कि 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा में सार्वजनिक जनसहभागिता कराई जाए। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता की शपथ दिलाई। मंत्री ने अधिकारियों से उनके विभाग में किए गए नवाचार की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को जल शक्ति मिशन के अंतर्गत सभी घरों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने देशी गायों की नस्ल सुधार के लिए कृत्रिम गृर्भाधान कराने पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने बीएसए को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चे हमारी धरोहर है, उनका तन व मन स्वच्छ हो, इसके लिए विभिन्न गतिविधियां करवाई जाए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि गरीब बच्चों को भी कॉन्वेन्ट जैसी शिक्षा प्राप्त हो। उन्हाेंने पीडब्लूडी के अधिकारी को सभी सड़कों की मरम्मत कराने तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सभी अस्पतालों की साफ-सफाई तथा मरीजों को फल वितरण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि जनपद के अधिक गंदगी वाले गांवों को चिहिन्त कर लिया गया है। इन गांवों में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छकारों को शिविर लगाकर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
इस अवसर पर महापौर हरिकांत आहलुवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी विपिन ताडा, डीएफओ राजेश कुमार, सीडीओ नूपुर गोयल, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।