राज्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया योग, बोले- दुनिया मानती है योग की शक्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया योग, बोले- दुनिया मानती है योग की शक्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया योग की शक्ति को मानती है। विश्व योग को वैश्विक भलाई के लिए एक शक्तिशाली एजेंट के रूप में देखता है। यह लोगों को अतीत के बोझ को ढोए बिना वर्तमान में जीने में मदद करता है। श्रीनगर के एसकेआईसीसी में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह बातें कहीं।

योग समाज में सकारात्मक बदलाव के नए तरीके बना रहा
प्रधानमंत्री ने कहा कि योग ने लोगों को यह एहसास दिलाया है कि उनका कल्याण उनके आसपास की दुनिया के कल्याण से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘विश्व योग को वैश्विक भलाई के एक शक्तिशाली एजेंट के रूप में देख रहा है। योग हमें अतीत के बोझ को ढोए बिना वर्तमान क्षण में जीने में मदद करता है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब हम अंदर से शांत होते हैं, तो हम दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव भी डाल सकते हैं…योग समाज में सकारात्मक बदलाव के नए तरीके बना रहा है।’

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
एथनिक लुक में अनुपमा का ग्लैमरस अंदाज़ Skoda की ये कार कम दाम में भी दमदार, चले भी शानदार मनाली-शिमला से बाहर निकलें – गुलाबा,हिमाचल प्रदेश की लाजवाब सौंद जहाँ स्मार्टनेस मिले फुल चार्ज — वहीं है Realme Narzo का ये Phone